सीतामढ़ी के घूसखोर CO गिरफ्तार: 25 हजार रिश्वत लेते हुए हाफ पैंट, नंगे पैर उठाकर ले गई विजिलेंस की टीम
Tuesday, Jun 20, 2023-01:00 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह एक घूसखोर सीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Sitamarhi News) किया है। डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश को निगरानी ने 25 हजार रूपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।
सीओ ने 50 हजार रुपए की थी डिमांड
जानकारी के मुताबिक, डुमरा अंचल क्षेत्र के रामपुर परोरी गांव के गौरी शंकर सिंह की जमीन पर किसी ने अतिक्रमण किया था। उसको खाली कराने के लिए वह कई महीने से सीओ से शिकायत कर रहा था। जब सीओ ने उसकी शिकायत को नहीं सुना तो पीड़ित ने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में 2 बार वाद दायर किया था। दोनों बार उनके पक्ष में फैसला हुआ था और सीओ चंद्रजीत प्रकाश को अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया। लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ। इस बीच अतिक्रमण की शिकायत करने वाले ने सीओ से बात की तो सीओ ने 50 हजार रुपए की डिमांड की और बाद में 25 हजार पर बात बनी।
निगरानी के 2 डीएसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
वहीं, इसके बाद आवेदक ने निगरानी विभाग में शिकायत की। मंगलवार की सुबह डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश के कैलाशपुरी स्थित आवास पर विजिलेंस ने छापेमारी की और घूसखोर सीओ चंद्रजीत प्रकाश को 25 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। निगरानी विभाग की टीम उसे हाफ पैंट, टी-शर्ट और नंगे पैर ही अपने साथ उठाकर ले गई। यह कार्रवाई निगरानी के 2 डीएसपी गोपाल कृष्णा और पवन कुमार के नेतृत्व में हुई हैं।