बिहार के बेगूसराय में 25 साल के युवक की हत्या! बोरे में बंद मिली लाश...इलाके में फैली सनसनी

Thursday, May 08, 2025-01:05 PM (IST)

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बोरे में बंद एक युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत ताजपुर तिनबटिया का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तिनबटिया सड़क के किनारे बोरे में बंद एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान करने की कोशिश की कर रही है। युवक की उम्र 25 वर्षीय तक बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static