​'PM मोदी ने काम किया, इसलिए उनको जनता का प्यार मिल रहा", एग्जिट पोल पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

Sunday, Jun 02, 2024-04:52 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के लोगों का सम्मान हैं। उन्होंने जो उनका और जनता का फीडबैक हैं, उसको दिखाया। हमारा फीडबैक है कि हम 400 पार कर रहे हैं और बिहार की 40 सीट जीत रहे हैं।

'PM मोदी ने काम किया, इसलिए ...'
सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रति जो आस्था है और पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने जो काम किया है वो 70 सालों तक किसी पीएम ने नहीं किया है। पीएम मोदी ने काम किया इसलिए पीएम मोदी को जनता का प्यार भी मिल रहा है। बता दें कि करीब ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव 1 जून को 8 राज्यों में वोटिंग के साथ ही खत्म हो गए हैं। इसके साथ ही एग्जिट पोल्स भी आने शुरू हो गए हैं। बिहार की बात करें तो यहां एनडीए को बढ़त मिल रही है। 'आज तक' के सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा को 40 में से 13 से 15 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 9 से 11 सीटें मिलने का अनुमान हैं।

इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच की पांच सीटें मिल सकती हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को 6 से 7 सीटों पर जीत मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static