अशोक चौधरी का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी यादव की जासूसी का आरोप बेबुनियाद, जो लोग खुद..

Monday, Sep 16, 2024-04:37 PM (IST)

पटना: तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश सरकार की उपलब्धियों को लेकर छपे विज्ञापन को भ्रष्टाचार से जोड़ने पर अशोक चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार में डूबे रहते हैं, उन्हें हर चीज भ्रष्टाचार ही नजर आती है।

"हम काम पर विश्वास करते हैं, जासूसी पर नहीं"
प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विज्ञापन को लेकर किए ट्वीट पर अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि "जो लोग खुद भ्रष्टाचार में डूबे रहते हैं, उन्हें हर चीज भ्रष्टाचार ही नजर आती है। इसके अलावा, तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया है। अशोक चौधरी ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा, "हमारे नेता ने कभी लालू प्रसाद यादव की जासूसी नहीं कराई, तो तेजस्वी की क्यों कराएंगे? हम काम पर विश्वास करते हैं, जासूसी पर नहीं।

वहीं आज हुई जदयू की बैठक के बारे में बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और 2025 के चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static