"पहले BJP ने आरक्षण खत्म कर दिया और अब ये लोग...", कांग्रेस की रैली से पहले पप्पू यादव का बड़ा बयान
Sunday, Dec 14, 2025-02:39 PM (IST)
Congress Rally: कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में "वोट चोरी" के आरोपों को (Vote Chori Rally Congress) लेकर प्रदर्शन करने जा रही है। वहीं, कांग्रेस की रैली को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बड़ा बयान दिया है।
पप्पू यादव ने कहा, "कांग्रेस ने अंग्रेजों के समय में भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ी। भारत जोड़ो यात्रा से लेकर आज तक राहुल गांधी ने लगातार पदयात्राएं भी कीं और 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे के साथ भी वे लगातार लड़ते रहे हैं। बीजेपी पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा, "पहले ही इन्होंने(भाजपा) नौकरी खत्म करके आरक्षण खत्म कर दिया और अब ये लोग दलित, आदिवासी, गरीब पिछड़ा, अति पिछड़ों का अधिकार छीन कर संविधान को खत्म करना चाहते हैं।"
बता दें कि कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि चुनाव प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं। इसमें सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है।

