भागलपुर में बेखौफ अपराधी, हथियार का भय दिखाकर निजी बैंक के कर्मी से लूटे 13 लाख रुपए

2/22/2022 7:32:24 PM

भागलपुरः बिहार में अपराधियों में आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक निजी बैंक के कर्मचारी से 13 लाख रुपए लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रंगरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के नवगछिया स्थित एचडीएफसी बैंक के कैशियर रेशम कुमार मंगलवार को अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से कटिहार जिले के कुर्सेला शाखा में 13 लाख 30 हजार रुपए की राशि जमा करने जा रहे थे। इसी क्रम में रंगरा क्षेत्र के सिमरगाछ पुल के निकट दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर उक्त उन्हें रोका और हथियार का भय दिखाकर रुपए से भरे थैले को लेकर भाग गए।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में बैंक कैशियर की ओर से रंगरा थाना में मामले की लिखित सूचना दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने के बाद अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static