दरभंगा में लुटेरों का आतंक, गन प्वाइंट पर दो लोगों से लूटे लाखों रुपए; मचा हड़कंप

Monday, May 12, 2025-04:18 PM (IST)

Darbhanga crime News: बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मधुबनी जिले के दो व्यवसायी को घायल कर उनसे तीन लाख रुपये लूट लिये। 

पिस्तौल के बट से प्रहार कर व्यवसायियों को किया घायल 

पुलिस सुत्रों ने सोमवार को बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार होकर मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के घोघरडीहा निवासी व्यवसायी राजू जैन और उनके एक रिश्तेदार संजीत जैन अपने प्रतिष्ठान के लिए सामान खरीदने के लिए दरभंगा शहर आये थे। दोनों व्यवसायी भंडार चौक से बेला की ओर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर ऑटो रिक्शा को घेर लिया और व्यवसायियों के हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों व्यवसायी को पिस्तौल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। 

सूत्रों ने बताया कि घायल दोनों व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित कुमार ने डीएमसीएच पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static