हत्या या आत्महत्या! बंद कमरे में मिला मां-बेटी का शव, घर में अकेले रहती थी दोनों; इलाके में मचा हड़कंप

Tuesday, Dec 23, 2025-10:51 AM (IST)

Lakhisarai Crime News: बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को एक महिला और उसकी बेटी का शव बरामद किया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

घर में अकेले रहती थी मां-बेटी

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मानो गांव स्थित एक घर से एक महिला और उसकी बेटी का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मां- बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या की है। मृतकों की पहचान स्व छोटू कुमार की पत्नी गौरी देवी (45) और पुत्री काजल कुमारी (17) के रूप में की गई है। मां-बेटी घर में अकेले रहती थी। मृतका के दोनों बेटे बाहर काम करते हैं।

इलाके में मचा हड़कंप

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static