रोहतास में फिर दर्दनाक हादसा! स्कार्पियो और ऑटो में जबरदस्त टक्कर, हुई 3 मौतें; उड़े परखच्चे

Tuesday, Oct 07, 2025-09:55 AM (IST)

रोहतास: बिहार के रोहतास में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां स्कॉर्पियो और ऑटो की जोरदार भिंड़त हो गई। वहीं इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। इधर घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो और ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन सवारियों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि 3 घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static