पूर्णिया में विजयादशमी पर बड़ा हादसा: अनियंत्रित स्कॉर्पियो पंडाल में घुसी, पुजारी की मौत ; चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल

Friday, Oct 03, 2025-08:18 AM (IST)

पूर्णिया: जिले के बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में विजयादशमी के दिन दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों के बीच अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पूजा पंडाल में घुस गई। हादसे में पूजा कर रहे पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

प्रतिमा विसर्जन की तैयारी के दौरान मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार की शाम बैरिया गांव के लोग प्रतिमा विसर्जन की तैयारी कर रहे थे। तभी गांव का ही एक युवक स्कॉर्पियो लेकर वहां पहुंचा और अचानक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार गाड़ी सीधे पंडाल में घुस गई, जहां बैठे पुजारी भगवत मंडल और चार महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी पंडाल तोड़ते हुए दूसरी ओर से निकल गई और पास के खेत में पलट गई।

मौके पर ही पुजारी की मौत, महिलाएं गंभीर

इस हादसे में पुजारी भगवत मंडल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को ऑटो से बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए चारों महिलाओं को पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़ा आरोपी, फिर छुड़ाकर ले गए परिजन

हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों को भी हल्की चोटें आईं। इस बीच गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी से गुलाम मुस्तफा और उसके दो साथियों को पकड़ लिया। लेकिन थोड़ी देर बाद उनके परिजन पहुंच गए और भीड़ से उन्हें छुड़ाकर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

आक्रोशित ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विजयादशमी जैसे शुभ अवसर पर इस तरह की लापरवाही अक्षम्य है और दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रशासन की सख्त निगरानी में हुआ शांतिपूर्ण विसर्जन

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। अंततः शाम को प्रशासन की मौजूदगी में प्रतिमा का विसर्जन शांति से संपन्न हुआ। वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं ताकि स्थिति और न बिगड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static