दुर्गा पूजा पंडाल में घुसी अनियंत्रित स्कॉर्पियो, 5 लोगों को कुचला; मची चीख-पुकार, पुजारी की मौत
Friday, Oct 03, 2025-11:31 AM (IST)

Purnia News: पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आई है, जहां दुर्गा पूजा विसर्जन की पूर्व संध्या पर मीनापुर पंचायत के बैरिया सरबजिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर पंडाल में एक भयानक हादसा हुआ। दरअसल, यहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में घुसकर 5 लोगों को कुचल दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। इस हादसे में मंदिर के पुजारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जोरदार टक्कर मारते हुए खेत में पलटी स्कॉर्पियो
मृतक भागवत महलदार (60 वर्ष) बैरिया सरबजिया टोला के ही निवासी थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को बैरिया सरबजिया गांव में दुर्गा पूजा विसर्जन से पहले पूजा-अर्चना के कारण मंदिर पंडाल में भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर भीड़ में घुस गई। वाहन ने 5 श्रद्धालुओं को कुचला और जोरदार टक्कर मारते हुए पास के खेत में पलट गई।
जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे लोग
हादसे के बाद पूजा पंडाल में चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।