दुर्गा पूजा मेला देखकर घर लौटा परिवार...सोने के बाद हुआ कुछ ऐसा, चली गई पिता और 2 बेटों की जान; मची चीख-पुकार

Friday, Oct 03, 2025-01:55 PM (IST)

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा गांव का है। मृतकों की पहचान नीरज साव (35 वर्ष) और उनके दो पुत्र निर्मल कुमार (8 वर्ष) व निर्भय कुमार (4 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीरज साव अपने दो पुत्र निर्मल कुमार और निर्भय कुमार के साथ गुरूवार की शाम को दुर्गा पूजा मेला घूमने गए थे। मेला देखने के बाद सभी लोग रात में घर लौटे और भोजन कर सो गये। देर रात तीनों की तबीयत खराब हो गयी। आसपास के लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान निर्मल कुमार की मौत हो गयी जबकि नीरज कुमार और निर्भय को बेहतर इलाज के लिये पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया। इलाज के दौरान दोनों की भी आज सुबह मौत हो गयी। 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। अभी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static