VIDEO: RJD के घोषणा पत्र पर प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को घेरा, बोले- गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं

4/16/2024 5:50:52 PM

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को RJD का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में पूरे देश में 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया है। घोषणापत्र  को जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो 15 अगस्त से पूरे देश में नौकरी देना शुरू करेंगे। वहीं तेजस्वी के इस बयान को लेकर पूरे बिहार में सियासत गरमा गई है। इस पर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि, तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, जिनके मां-बाबू 15 सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने एक रोजगार तो दिया नहीं। तेजस्वी यादव ने सरकार में आते ही कहा था कि, हम सरकार में आएंगे तो पहली कैबिनेट में पहले सिग्नेचर से ही 10 लाख नौकरी दे देंगे। ये तेजस्वी की अज्ञानता को दिखाता है कि, यदि आप 10 लाख नौकरी दे रहे हैं तो पहली कैबिनेट में एक सिग्नेचर करके कैसे 10 लाख नौकरियां दे देंगे?...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static