VIDEO: अररिया से शाहनवाज आलम ने RJD कैंडिडेट के तौर पर किया नामांकन, तेजस्वी यादव ने रूठे नेताओं को की मनाने की कोशिश
Friday, Apr 19, 2024-06:03 PM (IST)
अररिया: अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज़ आलम ने नामांकन किया है। नामांकन के बाद शाहनवाज़ आलम ने वादा किया कि बाढ़ का स्थानीय समाधान करुंगा। आलम ने कहा कि बेरोजगार, पलायन और उद्योग उनकी प्राथमिकता में रहेगा। शाहनवाज आलम ने दावा किया है कि वे अपने मरहूम पिता तस्लीमुद्दीन के अधूरे ख्वाब को पूरा करेंगे।