"लड़ाई बिहार को बचाने की है, सत्ता हथियाने की नहीं"... पप्पू यादव के मुख्यमंत्री वाले बयान पर बोली राजद

Tuesday, Jul 15, 2025-02:42 PM (IST)

Bihar Politics: दिल्ली में कांग्रेस की एक बैठक के दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) द्वारा की गई टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन के चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की है। राजद सांसद सुधाकर सिंह ने विपक्षी गठबंधन के भीतर एकता पर जोर दिया और नेतृत्व को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिशों को खारिज कर दिया। 

"सभी दल मिलकर लड़ेंगे चुनाव"
सुधाकर सिंह ने कहा, "सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे और हर स्तर पर प्रचार की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सिर्फ एक-दो बयानों से बिहार के मूल मुद्दे हल नहीं होंगे। यह बिहार बचाने की लड़ाई है, सत्ता हथियाने की नहीं।" उन्होंने पप्पू यादव की टिप्पणियों का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, "जो कोई भी महागठबंधन का समर्थन करेगा, उसका हम हमेशा स्वागत करेंगे। लेकिन अगर कोई भ्रम पैदा करने की कोशिश करता है, तो हम उसका बिल्कुल भी स्वागत नहीं करेंगे।"

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि कांग्रेस नेता राजेश राम और तारिक अनवर महागठबंधन की ओर से संभावित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। यह राजद के रुख के विपरीत है, जो लंबे समय से तेजस्वी यादव को अपना निर्विवाद मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताता रहा है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कड़े शब्दों में जवाब दिया। कांग्रेस की रणनीति बैठक में पप्पू यादव के शामिल होने पर उन्होंने कहा, "वह हमारे आंगन में क्या कर रहे हैं? तेजस्वी जी के नेतृत्व में महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं। हम किसी ऐसे व्यक्ति की टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लेते जो किसी अन्य पार्टी का विशेष आमंत्रित सदस्य मात्र हो।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static