VIDEO: लूटकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया खुलासा, दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
Monday, Sep 18, 2023-04:19 PM (IST)
बक्सर: महज दो दिनों पहले बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में हुए सीएसपी संचालक के साथ करीब ढाई लाख की लूट के दौरान अपराधियों द्वारा उसे गोली मार देना और इस घटना में एक ग्रामीण युवक द्वारा अपनी जान गंवा बैठने के मामले का पुलिस ने महज 48 घंटे में उद्भेदन किया है। इसके साथ ही अपराधियों द्वारा बहुत जल्द ही एक बड़ी वारदात को कारित करने से पहले ही उसे विफल कर करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।