पहले गला दबाया, फिर बोरे में शव ठूंस 2 फीट जमीन के नीचे गाड़ा...........हैरान कर देगी वारदात; पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Sunday, May 04, 2025-04:09 PM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकल कर सामने आ रही है जहां ससुराल वालों ने एक महिला का गला दबाकर उसे दर्दनाक मौत दी। उसके बाद अपराध छुपाने के लिए शव को जमीन में दबा दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
जानें कैसे पुलिस ने किया खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार, मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया शेख गांव की है। मृतक महिला की पहचान सनोज पासवान की पत्नी 26 वर्षीय प्रमिला देवी के रूप में हुई है। दोनों का एक 5 वर्षीय बेटा भी है। घटना के संबंध में मायके वालों ने बताया कि प्रमिला देवी को प्रताड़ित किया जाता था। उन्हें सूचना मिली कि उनकी लड़की दो दिन से लापता है। फिर सूचना मिलने पर मायके वाले लड़की के ससुराल पहुंचे। मायके वालों ने पुलिस प्रमिला देवी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमिला देवी के जेठ को हिरासत में ले पूछताछ की। पूछताछ में हत्या का भेद खुला। बताया कि प्रमिला देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके बाद गुनाह को छुपाने के लिए शव को बोरी में भरकर 2 फीट जमीन में दबा दिया। ताकि किसी को अपराध की जानकारी न हो।
वहीं पुलिस ने शव को जमीन से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।