लापता युवक की मक्के के खेत में मिली सड़ी-गली लाश...देखकर सब रह गए हैरान, पिता बोले- हत्या कर शव को यहां फेंका गया
Saturday, Apr 26, 2025-02:29 PM (IST)

Araria Crime News: बिहार के अररिया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
सात दिन से लापता था युवक
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बुआड़ी के वार्ड नंबर 7 का है। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 8 निवासी मोहम्मद साकिब के बेटे मोहम्मद राजा (20) के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा पिछले सात दिन से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शनिवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने मक्के के खेत में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा। इसके बाद पुलिस जानकारी दी गई।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आधा शरीर पेड़ से लटक रहा था, जबकि बाकी हिस्सा जमीन पर सड़ चुका था। शव के पास पड़े चप्पल और कपड़ों से युवक की पहचान हुई। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। फिलहाल युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।