पति का था अफेयर...पत्नी ने किया विरोध तो गला दबाकर कर दी हत्या; फिर घर से 8 km दूर गंगा नदी में फेंका शव

Thursday, Apr 17, 2025-01:16 PM (IST)

Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला को पति के अवैध संबंधों का विरोध करना भारी पड़ गया। पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

घर से 8km दूर गंगा नदी में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद गांव का है। मृतका की पहचान रुस्तमपुर निवासी लालबाबू राय की बेटी पुनी कुमारी (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 5 साल पहले पुनी कुमारी की शादी रामपुर श्यामचंद गांव निवासी धर्मनाथ राय के बेटे अविनाश के साथ हुई थी। मृतक पुनी कुमारी के पिता लालबाबू राय ने बताया कि उनके दामाद का किसी दूसरी लड़की से अफेयर चल रहा था, जिसका विरोध विरोध बेटी करती थी। इसको लेकर वह मारपीट करता था। बीते रविवार को उसने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। गांववालों ने मुझे फोन कर बेटी की हत्या का संदेह जताया। जब मैं बेटी के ससुराल पहुंचा तो वहां पर सभी फरार थे। इसके बाद महिला के परिजनों ने पति समेत सात नामजद के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं, खोजबीन के दौरान महिला का शव घर से 8 किलोमीटर दूर जमींदारी घाट स्थित गंगा नदी से मिला।

इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता कि मृत महिला के दो बच्चे हैं।









 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static