पहले जीने-मरने की कस्मे खाई, फिर किसी और से बात करने लगी प्रेमिका, प्रेमी को रास ना आई बेवफाई तो गला दबाकर कर दी हत्या

Saturday, Jun 07, 2025-02:14 PM (IST)

Murder in Love Triangle: बिहार के भागलपुर में लव ट्राएंगल के चलते कॉलेज की छात्रा की हत्या कर दी गई। दरअसल, लड़की किसी और लड़के से बात करने लगी थी, जो प्रेमी को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलाता करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। 

खेत में मिली छात्रा की लाश 
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के नवगछिया का है। मृतका की पहचान दियारा गांव के किशोरी मंडल की पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है। वह 30 मई को घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। वहीं बीते 3 जून को रंगरा थाना क्षेत्र के सधुवा स्थित रेलवे ढाला के पास एक खेत में 19 साल की कॉलेज छात्रा की लाश मिली। 

प्रेमिका को मिलने बुलाया और फिर...
बताया जा रहा है कि छात्रा का प्रिंस कुमार नाम के युवक का पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच छात्रा किसी और लड़के से बात करने लगी। जब प्रेमी को इस बात का पता चला तो उसने प्रेमिका को बीते 30 मई को मिलने के लिए गांव के पास ही मकई के खेत में बुलाया। वहीं प्रिंस ने आरती पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद प्रिंस आगबबूला हो गया और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आरती के दुपट्टे से उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। 

वारदात को अंजाम देने के बाद प्रिंस फरार हो गया था। खेत में शव मिलने के बाद नवगछिया एसपी ने जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया। पुलिस ने 6 जून को मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को कटिहार के नवाबगंज से गिरफ्तार कर लिया। उधर, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टर ने छात्रा की मौत गला दबाने से होना बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static