किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह, पुलिस ने ऐसे दबोचा
Saturday, May 03, 2025-01:42 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगही में छापेमारी कर पुलिस ने किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (बेतिया) डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगही में अंतराज्यीय अपराधियों का गिरोह एकत्र होकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना के सत्यापन के लिए सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (टू) रजनीश कांत प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तिलंगही भेजा गया। पुलिस ने संभावित ठिकाने पर घेराबंदी करते हुए छापेमारी की। जहां से पांच युवकों को धर दबोचा गया।
डॉ. सुमन ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से दो देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टा, 12 कारतूस, एवं 1.362ग्राम चरस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में से एक उतरप्रदेश के महाराजगंज जिले के भेदीभर सिसवा बाजार निवासी शैमुदीन उर्फ शंकर सिंह उर्फ राहुल , देवरिया जिला के भलुआनी भैया फुलवरिया का पंकज सिह है। जबकि अन्य सदस्यों में श्रीनगर थाना के पुजहा पटजिरवा निवासी अशोक तिवारी, बगहा के पटखौली थाना का पटखौली निवासी रंजन सिंह एवं मुफस्सिल थाना के विशंभरपुर निवासी मो. अली उर्फ मो. महताब है।