प्रेम मिलन में रोड़ा बन रहा था बेटा...मां ने 6 साल के मासूम को एसिड पिलाकर मार डाला; बिहार में दिल-दहला देने वाली घटना
Tuesday, Apr 22, 2025-02:14 PM (IST)

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक कलयुगी मां की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जहां पर मां ने अपने ही 6 साल के बेटे की एसिड पिलाकर हत्या कर दी। बताया जाता रहा है कि महिला के प्रेम प्रसंग में उसका बेटा बाधा बन रहा था, जिसके चलते उसने उसे रास्ते से ही हटा दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह दिल-दहला देने वाली घटना जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर गांव की है। मृत मासूम बच्चे की पहचान मोसादपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय ललन कुंवर के पुत्र रियांश राज के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, महिला के पति ललन कुंवर की छह महीने पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद दोनों मां और बेटा घर में अकेले रहने लगे। इसके बाद महिला अपने बेटे को लेकर बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में आ गई और यहीं पर रहने लगीं। इस दौरान उसको एक युवक से प्यार हो गया और दोनों मिलने लगे। दोनों के मिलन में 6 साल का मासूम बाधा बन रहा था। महिला ने प्रेमी को पाने के लिए मासूम बच्चे को एसिड पिला दिया, जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई। इसकी जानकारी बच्चे की दादी को लगी तो वह तुरंत उसे अस्पताल लेकर गई, जहां पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
आरोपी महिला गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।