VIDEO: क्यों पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को पुलिस पर आ रही शर्म, थाने पर हमले के बाद पुलिस ने महिलाओं पर भी दिखाई सख्ती
Friday, May 02, 2025-03:47 PM (IST)
कटिहार: कटिहार के डंडखोरा थाने के नवादा गांव में पुलिस की कार्रवाई से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। दरअसल पिछले दिनों डंडखोरा थाने पर लोगों ने हमला किया था। इस कांड में आरोपी रायपुर के मुखिया आलोक चौहान के घर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के घर तलाशी के दौरान तोड़फोड़ भी की है। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गांव के लोगों से मुलाकात की है। तारकिशोर प्रसाद ने गांव के लोगों की बात गंभीरता से सुनी। उन्होंने कहा कि गांव का नजारा बहुत ही विभत्स है.....