कैदी को पिता का अंतिम संस्कार कराने ले जा रही पुलिस जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, 7 पुलिसकर्मी घायल

Saturday, Feb 12, 2022-09:57 AM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में भपटियाही बाजार के निकट शुक्रवार को एक पुलिस जीप दुर्घनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सात पुलिसकर्मी समेत आठ लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुपौल जिले के निर्मली थाने के निर्मली पंचायत परिषद के वार्ड संख्या छह के रहने बाला श्याम दास एक अपराध के मामले का आरोपी रहने के कारण पूर्णिया केंद्रीय कारा में बंद है। कैदी के पिता सत्ती दास के निधन हो जाने पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाला को तीन दिन का पैरोल मिला। पुलिस अभिरक्षा में पुलिस वाहन में कैदी को निर्मली ले जाया जा रहा था तभी भपटियाही बाजार के निकट पुलिस वाहन का ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित वाहन बांस से लदे एक ट्रक से टकरा गया जिसमें सात पुलिस कर्मी समेत आठ घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों में सहायक खबर निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र, हबलदार कामिल हुसैन, आरक्षी चितरंजन कुमार, अशोक कुमार, शशिभूषण कुमार, रणधीर कुमार एबं अनमोल कुमार सहित कैदी श्याम दास घायलों में शामिल है। घायलों को भपटियाही के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static