Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का प्रचंड प्रहार जारी, तापमान पहुंचा 7°C; जानें अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
Tuesday, Dec 09, 2025-12:44 PM (IST)
Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का असर फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक राज्य में तापमान में किसी विशेष गिरावट या बढ़ोतरी की संभावना नहीं है और मौसम की स्थिरता के चलते पारा लगभग समान स्तर पर बना रहने का अनुमान है।
भागलपुर में सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर में दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश का न्यूनतम तापमान 7.6 से 14.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। इसी वजह से लोगों को रात और सुबह के समय कड़ाके की ठंड का अनुभव हो रहा है।
पूर्णिया में विजिबिलिटी सिर्फ 400 मीटर, कोहरे से आवागमन प्रभावित
पूर्णिया में सबसे कम द्दश्यता 400 मीटर दर्ज की गई, जिससे सुबह के वक्त आवागमन में दिक्कतें सामने आई। कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर तक कोहरा छाने की स्थिति भी दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सुबह और रात के समय ठंड और कोहरा परेशानी बढ़ा सकते हैं और राज्य में ठंड का असर फिलहाल जारी रहेगा।

