Muzaffarpur: छुट्टी पर घर आए पुलिस जवान की पीट-पीटकर हत्या, जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर हुआ था विवाद

Saturday, Jul 29, 2023-05:42 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार में अवकाश लेकर मुजफ्फरपुर जिला स्थित अपने गांव पहुंचे एक पुलिसकर्मी की जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर हुए विवाद के बाद पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना मुजफ्फरपुर जिले के यदु छपरा गांव की है। हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। 

PunjabKesari

पटना में हवलदार के पद पर तैनात 53 साल के दीपेंद्र कुमार सिंह अवकाश लेकर अपने गांव यदु छपरा पहुंचे थे। मुजफ्फरपुर के उपाधीक्षक (पश्चिम) अभिषेक आनंद के मुताबिक, सुबह सूचना मिली कि दीपेंद्र सिंह का शव उनके घर के पास पड़ा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हमने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज किया है, जिन्होंने कहा है कि परिवार का पड़ोसी परिवार के साथ जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी माप बमुश्किल कुछ वर्ग इंच थी। 

PunjabKesari

अधिकारी ने कहा, ‘‘परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि हत्या से पहले पुलिसकर्मी कुछ दिनों से टेलीफोन पर स्थानीय पुलिस से मदद मांग रहा था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। हम आरोप की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'' वहीं, इस हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर हंगामा कर दिया और आगजनी करते हुए घंटों तक जाम रखा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static