इवेंट के नाम पर बुलाकर दबंग के ठिकाने पर ले जा रहे थे लड़कियां,हंगामे के बाद खुला राज

Monday, May 05, 2025-09:23 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: शहर के स्टेशन रोड इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कोलकाता से आई कुछ युवतियों ने एक युवक की सरेआम पिटाई शुरू कर दी। यह घटना नगर थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मारपीट के बाद युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच, इवेंट से जुड़ा बताया जा रहा विवाद

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह मामला एक इवेंट बुकिंग से जुड़ा है। कोलकाता से आईं युवतियों ने बताया कि उन्हें जिस स्थान पर काम के लिए बुलाया गया था, वहां न ले जाकर किसी अन्य स्थान पर ले जाने की कोशिश की जा रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आयोजक ने उनके साथ अभद्रता की और कथित रूप से मारपीट भी की।

सड़क पर उतरीं लड़कियां, आरोपित आयोजक की जमकर पिटाई

घटना के विरोध में लड़कियां स्टेशन रोड पर इकट्ठा हो गईं और आरोपी आयोजक को पकड़कर जमकर पीटा। इस बीच वहां भारी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।

गंभीर आरोप: जबरन चलने और 'कंप्रोमाइज' का बनाया जा रहा था दबाव

लड़कियों ने यह भी आरोप लगाया कि आयोजक ने उन्हें जबरदस्ती अपने साथ चलने को कहा और विरोध करने पर मारपीट की गई। साथ ही आरोप लगाया कि आयोजक की ओर से उन्हें 'कंप्रोमाइज' करने का दबाव भी डाला जा रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static