तेज रफ्तार से जा रही थी एंबुलेंस,  पुलिस ने रोका... फिर तलाशी में मिला कुछ ऐसा कि उड़े सबके होश

Friday, May 02, 2025-01:15 PM (IST)

Muzaffarpur News: बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी हो लेकिन फिर भी शराब की तस्करी हो रही है। तस्कर नए -नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से आया है, जहां एक शराब तस्कर एम्बुलेंस में शराब की खेप को छुपाकर ले जा रहा था। वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने भी वाहन जांच के दौरान तस्कर को शराब की बड़ी खेप के साथ दबोच लिया।

एम्बुलेंस की छत में बने गुप्त तहखाना से बरामद की शराब

मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है। उक्त सूचना के आलोक में कांटी थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सदतपुर से टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान एम्बुलेंस को रोका। वहीं इस दौरान पुलिस ने एम्बुलेंस की छत में बने गुप्त तहखाना से लाखों रुपए के विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को लेकर आ रहा था जिसे मुजफ्फरपुर पहुंचाना था। साथ ही चालक ने इस धंधे में संलिप्त दो लोगों के नाम भी बताए है।

वहीं पुलिस चालक को गिरफ्तार कर इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static