उधार सिगरेट और गुटखा लेने पहुंचे दबंग, दुकानदार ने किया मना तो तो बदमाशों ने पूरे परिवार को पीटा

Friday, Apr 25, 2025-02:13 PM (IST)

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने उधार सिगरेट और गुटखा नहीं मिलने पर दुकानदार और उसके परिवार की बेरहमी से पिटाई की है। जिसमें एक महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर गांव का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शराब को नशे में कुछ लोग पान सिग्रेट की दुकान पर पहुंचे और उनसे उधार गुटखा और सिगरेट मांगने लगे। वहीं जब उन्होनें देने से इंकार कर दिया तो मार पिटाई शुरू कर दी। जब दुकानदार के घर वालों को घटना की जानकारी हुई तो वे लोग भी बचाव के लिए दुकान पर आ गए। वहीं दबंगों ने उनको भी पीट डाला। वहीं इस घटना में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए।

इधर आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static