सीतामढ़ी में पुलिस और STF की कार्रवाई, कपूर झा गैंग के 3 शूटर अरेस्ट; हथियार भी बरामद

Monday, Oct 06, 2025-01:37 PM (IST)

Sitamarhi Police Encounter: बिहार के सीतामढ़ी जिले में आज यानी सोमवार सुबह पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात कपूर झा गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ सोमवार तड़के करीब 4 बजे बाजपट्टी थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कपूर झा गिरोह के कुछ सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाजपट्टी थाना क्षेत्र में छापेमारी शुरू की। 

पुलिस को देखते हुए अपराधियों ने अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में तीन अपराधी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। पकड़े गए तीन शूटरों की पहचान राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह के रुप में हुई है। पुलिस तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अपराधी  हत्या, डकैती और रंगदारी जैसी वारदातों में सलिंप्त रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static