वैलेंटाइन डे पर पटना पुलिस अलर्ट! ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधा चालान और गाड़ी जब्त

Thursday, Feb 13, 2025-05:57 PM (IST)

पटना: 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर पटना में यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। शहर के प्रमुख पार्कों, पर्यटन स्थलों और व्यस्त सड़कों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार (13 फरवरी) को विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

बिना हेलमेट और सीट बेल्ट पकड़े गए तो देना होगा चालान

यातायात पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट बाइक चलाने और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों से सावधानी बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही, रफ ड्राइविंग और गलत पार्किंग पर भी पुलिस कड़ी नजर रखेगी। बेली रोड पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में डुमरा चौकी से पूरब ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगाई जाएगी, और इन्हें हवाई अड्डा मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह, पुनाईचक ट्रैफिक पोस्ट से पश्चिम की ओर जाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को मंगल रोड से वापस भेजा जाएगा।

इको पार्क और चिड़ियाखाना जाने वाले सावधान! ट्रैफिक रहेगा नियंत्रित

पर्यटन स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इको पार्क की ओर जाने वाले निजी वाहनों पर रोक रहेगी। हालांकि, सरकारी गाड़ियों और सरकारी कर्मियों के वाहनों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा, चिड़ियाखाना गेट नंबर-1 और राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास सड़क पर वाहन पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। कुम्हरार पार्क के पास भी मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।

गलत पार्किंग की तो उठ जाएगा वाहन, लगेगा भारी जुर्माना

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अवैध पार्किंग को रोकने के लिए चार क्रेन तैनात की गई हैं। इमरजेंसी में वाहन पार्क करने की स्थिति में पुलिस उन वाहनों को क्रेन से जब्त करेगी और भारी जुर्माना लगाया जाएगा। पटना ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static