पटना पुलिस की त्वरित कार्रवाई, बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

Friday, Aug 08, 2025-10:05 PM (IST)

पटना:पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 06 अगस्त 2025 को हुई बाइक चोरी की घटना के बाद की गई, जिसमें पुलिस ने सूचना संकलन और छापेमारी के जरिए आरोपियों को दबोचा।

पुलिस के मुताबिक, चोरी की गई मोटरसाइकिल को आरोपियों ने कटर से काटने की कोशिश की थी, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान बाइक चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं।

दुल्हिन बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह इलाके में कई महीनों से सक्रिय था और आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष है और अपराधियों में खौफ का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static