पटना में दूध पीने के बाद बिगड़ी 3 बच्चों की तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; परिवार में मची चीख-पुकार

Wednesday, Aug 13, 2025-11:43 AM (IST)

पटना: बिहार के पटना शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां दूध पीने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे सगे भाई-बहन थे। वहीं इस हादसे के बाद मां- बाप गहरे सदमे में है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना पालीगंज के खिरीमोड़ थाने के खिरीपर गांव की है। मृतक बच्चों की पहचान 5 वर्षीय विकास कुमार, 3 वर्षीय मोहित कुमार और 6 वर्षीय निधि कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे रक्षाबंधन के पर्व के चलते अपने ननिहाल आए हुए थे।  वहीं सोमवार रात तीनों बच्चो ने पहले लिट्टी चोखा खाया, उसके बाद सोने से पहले दूध पीया जिसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। वहीं बच्चों की हालत खराब होते देख परिजन उन्हें निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां इलाज के दौरान तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वही इस दुखद घटना से परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों में चीख-पुकार मची हुई। फिलहाल घटना की जांच के लिए फूड सेफ्टी विभाग की टीम को बुलाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static