पटना में कोरोना से जज की मौत, एम्स में इलाज के दौरान तोड़ा दम

8/7/2020 11:30:53 AM

पटनाः पटना व्यवहार न्यायालय में परिवार अदालत के प्रधान न्यायाधीश हरीशचंद्र श्रीवास्तव का गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।

हरीशचंद्र के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उनका इलाज पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा था, जहां गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। पटना व्यवहार न्यायालय में उनका तबादला इसी वर्ष 25 मार्च 2020 को हुआ था। इससे पहले वह पूर्णिया में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) और बच्चों के लैंगिक अपराध से संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के विशेष न्यायाधीश थे।

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के कोटवा नारायणपुर गांव में जन्मे हरीशचंद्र श्रीवास्तव बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के 24वें बैच के अधिकारी थे। 16 दिसंबर 1995 को न्यायिक सेवा में आए श्रीवास्तव 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static