सिलेंडर फटने से RPF जवान की मौत, वलसाड़ एक्सप्रेस के शौचालय में आग बुझाने के दौरान हुआ हादसा

Monday, Apr 22, 2024-03:04 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में वलसाड़ एक्सप्रेस के शौचालय में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग बुझाने के दौरान अग्निशमन यंत्र ब्लास्ट हो गया, जिससे आरपीएफ जवान की मौत हो गई। वहीं इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वलसाड एक्सप्रेस के एस-8 बोगी के शौचालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। एक सिलेंडर खत्म होने बाद जैसे ही दूसरे फायर एक्सटिंग्विशर का लाॅक खोला, उसी समय वह ब्लास्ट हो गया, जिसमें कांस्टेबल की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, आरएफपी और जीआरपी के अधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन की।

वहीं आनन फानन में विनोद को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि कांस्टेबल आरा नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतक जवान दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static