मुजफ्फरपुर में आधी रात को लगी भयानक आग, जलकर खाक हुए कई लोगों के घर। Fire Accident in Muzaffarpur
Wednesday, Jan 15, 2025-04:15 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार देर रात आग लगने की घटना में एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए। साथ ही कई बकरियां भी आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गई। वहीं इस आग लगने की घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बन गई और लोगों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19 स्थित मांझी टोला की है। हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रात को खाना खाने के बाद सभी लोग घरों में सो रहे थे।आशंका जताई जा रही है कि इस बीच किसी के घर के दरवाजे के पास जलती हुई आग के कारण यह घटना घटित हुई। देखते ही देखते आग की तेज लपटें एक घर के बाद कई अन्य घर तक पहुंच गईं। इसके बाद आग ने 16 घरों को जलाकर खाक कर दिया। साथ ही कई बकरियां भी इस आगजनी के चपेट में आकर पूरी तरह से जलकर मर गई। वहीं बालेंद्र मांझी की बेटी की शादी के लिए घर में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान 16 घर और घर में रखी हुई संपत्ति जलकर खाक हो गई। इसके बाद पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी गई। वहीं पीड़ित पुनर्वास के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।