Road Accident: कोचिंग से घर लौट रहा था 8वीं का छात्र, रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला...मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Thursday, Aug 07, 2025-02:25 PM (IST)

Patna Road Accident: बिहार के पटना से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार 12 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्चे  के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।  

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बिक्रम-पालीगंज मार्ग का है। मृतक की पहचान 12 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अविनाश कुमार कोचिंग क्लास से पढ़ाई कर वापस घर लौट रहा था इसी दौरान रास्ते में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद डाला। हादसा इतना भयानक था कि अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद से आसपास के लोगों ने गुस्से में आकर रोड जाम कर दिया। 

इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static