हाय रे किस्मत! बहन को परीक्षा दिलाकर लौट रहा था भाई....रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर; रक्षाबंधन से पहले चली गई जान

Wednesday, Aug 06, 2025-12:41 PM (IST)

Madhepura Road Accident: बिहार के मधेपुरा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल के पास NH-107 की है। मृतक की पहचान श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलासद्दी वार्ड संख्या-2 निवासी कुमोद कुमार झा के 21 वर्षीय बेटे गौरव कुमार के रूप में हुई है, जबकि उसकी छोटी बहन गुड़िया कुमारी (20) घायल है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को गुड़िया की मधेपुरा में स्नातक सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा थी और गौरव अपनी छोटी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए ले गया था। परीक्षा के बाद दोनों भाई-बहन बाइक से घर लौट रहे थे, तभी मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल के पास एनएच-107 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुड़िया का इलाज चल रहा है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि गौरव कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हाल ही में वह रक्षाबंधन के लिए घर लौटा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static