बिहार में भूमि विवाद ने लिया हिंसक रूप, पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की महिला की हत्या...मचा हड़कंप
Saturday, May 17, 2025-02:41 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में भूमि सम्बंधित विवाद में मायके में रह रही एक महिला की उसके पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि लगुनी गांव निवासी श्याम देव महतो की पत्नी चम्पा देवी (65) का विवाद अपने मायके के पट्टीदारों से चल रहा था। दिन में भूमि पर निर्माण कार्य करने के दौरान अचानक ही मायके के पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से पीटकर चंपा देवी को घायल कर दिया, जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में मृतका के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।