पटना एयरपोर्ट पर महिला की हत्या! निर्माणाधीन टर्मिनल में पाइप से मिली लाश, मचा हड़कंप,

Sunday, May 11, 2025-11:16 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना से सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पटना एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल में पाइप से एक महिला की लाश मिली है। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला की मौत किस परिस्थिति में हुई। 

पाइप को काटकर निकाला गया शव 
दरअसल, घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट थाने को पाइप में एक महिला का शव होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहंची और पाइप को काटने के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। 

इसी बीच पटना सचिवालय की एएसपी अनु ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित एजेंसियों से संपर्क करके महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। पाइप के पास ही पुलिस को एक मोबाइल भी पड़ा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static