पुलिस में सिपाही बनने वाला था युवक... चचेरी बहन की शादी में नाच को लेकर हुआ बवाल, बदमाशों ने की पीट-पीटकर हत्या
Friday, May 16, 2025-04:12 PM (IST)

Bhojpur Crime News: बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक को दबंगों ने लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि चचेरी बहन की शादी में नाच को लेकर हुए बवाल के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव का है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। राकेश झारखंड में ट्रक चलाता था और उसका सिपाही भर्ती में चयन हो गया था। वह पुलिस सिपाही बनने वाला था। परिजनों ने बताया कि 13 मई को राकेश की चचेरी बहन की बारात आई हुई थी, तभी नाच के दौरान राकेश का गांव के ही युवकों से झगड़ा हुआ था। इस दौरान उन्होंने राकेश को जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं, बुधवार रात को राकेश अपने भाई को खाना देकर फतेहपुर बाजार से घर लौट रहा था तभी दबंगों ने लाठी-डंडों और रॉड से बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी...फिर वारदात को दुर्घटना दिखाने के लिए राकेश के शव को घटनास्थल से दूर सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में राकेश कुमार के चचेरे भाई रवि नंदन प्रसाद के बयान पर गांव के छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।