VIDEO: मोतिहारी में NIA की रेड से मचा हड़कंप, PFI कनेक्शन से जुड़ा है मामला
Tuesday, Apr 25, 2023-05:10 PM (IST)
मोतिहारी: मोतिहारी में NIA की टीम ने फिर से छापेमारी की है। यह छापेमारी जिले के चकिया अनुमंडल के कुंआवा गांव में की गई है, जहां अहले सुबह सज्जाद अंसारी के घर NIA की टीम पहुंची और टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। बताया जाता है कि यह कार्रवाई PFI से जुड़े मामले को लेकर की गई है। बता दें कि पिछले दिनों NIA द्वारा गिरफ्तार किए गए इसी क्षेत्र के हरपुर किशुनी निवासी इरशाद के निशानदेही पर आज यह कार्रवाई की गई है।