VIDEO: चुनाव से पहले Naugachhia Police की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
Thursday, Oct 02, 2025-03:44 PM (IST)
Bhagalpur News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 और दुर्गा पूजा को लेकर नवगछिया पुलिस इन दिनों पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ और हथियार विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, जीरोमाईल स्थित विक्रमशीला पहुंच पथ पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 318.81 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं, जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 से 50 लाख रुपये आंकी गई है।