Gaya Police Kidnapping Case:इमामगंज में अपहरणकर्ता शशि कुमार गिरफ्तार, 8 लाख रुपये की फिरौती विफल
Monday, Sep 22, 2025-10:15 PM (IST)

गया: गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में 6 अगस्त को एक युवक का अपहरण कर अपराधियों ने 8 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। गया पुलिस ने इस मामले में विशेष टीम गठित कर तकनीकी अनुसंधान और लगातार छापेमारी की।
इस कार्रवाई में पुलिस ने अपहरण में शामिल कुख्यात अपराधी शशि कुमार को गिरफ्तार किया। शशि कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर है और उसके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि अपहृता को पहले ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। इस मामले में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
गया पुलिस ने इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण और फिरौती जैसी घटनाओं में कड़ी चेतावनी बताया। तकनीकी अनुसंधान और सतत छापेमारी से अपराधियों पर नियंत्रण रखने का संदेश भी दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि गया पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के साथ सख्त कदम उठा रही है।