बक्सर में शराब तस्करी का पर्दाफाश, बेगूसराय भेजी जा रही 80 लाख की अवैध शराब जब्त, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

Saturday, Oct 04, 2025-07:18 PM (IST)

बक्सर: जिले में उत्पाद विभाग ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने एक ट्रक से 80 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। विभाग ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

कपड़े के कबाड़ में छिपाई थी शराब

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि तस्कर शराब को छिपाने के लिए नई चालबाज़ी का सहारा ले रहे थे। पकड़े गए ट्रक में कपड़े की कटिंग के सैकड़ों बोरों के बीच शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। गहन जांच के दौरान जब बोरों की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।

चुनाव में खपाने की थी तैयारी

जांच में पता चला है कि यह शराब उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी और इसे बेगूसराय भेजा जाना था। आशंका है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए इस खेप का इस्तेमाल किया जाना था।

तस्करों पर शिकंजा

पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उत्पाद विभाग के अनुसार, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही बड़ी कार्रवाई की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static