VIDEO: शराबी युवक का हंगामा, तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले का आरोप
Saturday, Oct 04, 2025-03:40 PM (IST)
समस्तीपुर: समस्तीपुर में गिरफ्तार एक शराबी युवक ने जमकर हंगामा किया है, जिले के घटहो थाना पर एक शराबी पर थाने में हंगामा व तोड़फोड़ का आरोप लगा है। आरोपी को घटहो थाने की पुलिस मेडिकल के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाई तो शराबी ने जमकर हंगामा की और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए इस दौरान उसके द्वारा शराबबंदी पर भी सरकार पर खूब हमला किया। शराबी ने हंगमा करते हुए कहा कि अगर आम आदमी के द्वारा शराब पी लिया जाता है तो उसे हाजत में बंद कर दिया जाता है यही तो सुशासन की सरकार है...