VIDEO: चुनावी मौसम में Chandigarh से लाए जा रहे अवैध Sarab की खेप हुई जब्त, उत्पाद विभाग ने 50 लाख रुपए का माल किया बरामद
Sunday, Sep 28, 2025-03:41 PM (IST)
Bihar News: Bihar के Buxar जिले में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 50 लाख रुपये से अधिक की sarab बरामद की है। Sarab को बेहद चालाकी से लकड़ी के फर्नीचर के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था। जांच में कुल 202 पेटी शराब (1788 लीटर, विभिन्न ब्रांड) जब्त की गई। कंटेनर Chandigarh से चला था, लेकिन इसे कहाँ पहुँचाना था, ड्राइवर साफ नहीं बता सका। vidhan sabha chunav नजदीक होने के कारण प्रशासन और सतर्क हो गया है। उत्पाद अधीक्षक Ashraf Jamal ने बताया कि इस कार्रवाई से sarab mafia के मंसूबों पर बड़ा प्रहार हुआ है।