Rain Alert: Bihar में अगले 5 दिनों तक भारी से भी भारी बारिश का Alert, मौसम विभाग की लोगों को ये सलाह

Monday, Sep 15, 2025-02:20 PM (IST)

Bihar Rain Alert: बिहार में आगामी पांच दिनों तक भारी से अति- भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम बेहद खराब रहने की आशंका है। इस दौरान आमजन को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर बांग्लादेश और मध्य असम के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण का असर बिहार के मौसम पर पड़ रहा है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की घटनाएं हो रही हैं। बीते 24 घंटों के भीतर किशनगंज जिले में भारी बारिश दर्ज की गई है। जिले के तैयबपुर में सर्वाधिक 30 सेमी और ठाकुरगंज में 22 सेमी वर्षा हुई, जिससे निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। 

रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात की घटनाओं ने तीन लोगों की जान ले ली है। नवीनगर, भोजपुर के तरारी और गया जिले के गुरारू प्रखंड में एक महिला समेत कुल तीन लोगों की मौत की खबर है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में न रहें। साथ ही खेतों में काम कर रहे किसानों को भी सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static