पटना में रावण दहन की तैयारियाँ पूरी, सुरक्षा और crowd management को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

Wednesday, Oct 01, 2025-08:39 PM (IST)

पटना: गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारियाँ लगभग पूरी हो गई हैं। जिला प्रशासन इस साल भीड़ और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। रावण दहन के दिन गांधी मैदान में भारी भीड़ जुटने की संभावना है और जगह भी सीमित है। पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने स्वयं स्थल का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने दिए सुरक्षा और भीड़-प्रबंधन के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ प्रबंधन, यातायात सुचारू रखना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। आम जनता गांधी मैदान में गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 से प्रवेश करेगी। मीडिया के लिए प्रवेश गेट नंबर 13 निर्धारित किया गया है।

10 वाच टावर और 128 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुल 49 स्थानों पर 103 पुलिस अधिकारियों और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। 128 CCTV कैमरों और 10 वाच टावरों के जरिए सतत निगरानी होगी। किसी भी आपात सूचना के लिए जिला कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2219810 / 2219234 पर संपर्क किया जा सकता है। अस्थायी कंट्रोल रूम और थाना भी स्थापित किया गया है। वाच टावर पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें, जबकि मेन गेट पर SDRF टीम तैनात रहेगी।

रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तैयार

इस साल गांधी मैदान में 80 फीट ऊँचा रावण जलाया जाएगा। मेघनाथ और कुंभकरण की ऊँचाई क्रमशः 75 फीट और 70 फीट है। बारिश से बचाव के लिए पुतलों पर क्लियर वार्निश लगाया गया है। रावण दहन का बजट 35 लाख रुपये है और 5 लाख रुपये के पटाखों का इस्तेमाल किया जाएगा।

पुतले रिमोट से जलाए जाएंगे। पुतलों को सीधा रखने के लिए अंदर लोहे की पाइप से सीढ़ी लगी है। कुल 15 कलाकार इन पुतलों के निर्माण में लगे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static