पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम में बारिश की खलल, जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा

Wednesday, Oct 01, 2025-03:50 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम में मौसम ने खलल डाल दी है। बुधवार को हुई भारी बारिश के चलते गांधी मैदान पूरी तरह गीला हो गया है, जिससे आयोजन में बाधा आने की आशंका जताई जा रही है। स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन ने मैदान में विशेष प्रबंध किये हैं। 

गांधी मैदान में आम लोगों का प्रवेश गेट नंबर 4 से 12 के बीच से होगा

रावण के 80 फुट ऊंचे पुतले के सिर को तिरपाल से ढक दिया गया है, जिससे वह भीगने से बच सके। इसी तरह 75 फुट ऊंचे कुम्भकर्ण और 70 फुट के मेघनाथ के पुतलों की सुरक्षा के लिये भी इंतजाम किये गये हैं। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गांधी मैदान में आम लोगों का प्रवेश गेट नंबर 4 से 12 के बीच से होगा। रावण वध कार्यक्रम शुरू होते ही सभी गेट खोल दिये जायेंगे।

जिला प्रशासन की लोगों से अपील

डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अपील की है कि लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और मैदान से निकलते समय जल्दबाजी न करें, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके। गांधी मैदान के आसपास ट्रैफिक को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन के दिन गांधी मैदान की ओर गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। वाहन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल या जेपी पथ के रास्ते के समीप पार्क किये जा सकेंगे। मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन ने पहले से तैयारी कर ली है, ताकि आयोजन में कोई बाधा न आये। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static